Education Cyrrent Affairs

US Elections 2020: जो बाइडेन ने रचा इतिहास, बराक ओबामा को पीछे छोड़ हासिल किए सबसे ज्यादा वोट

US Elections 2020: जो बाइडेन ने रचा इतिहास, बराक ओबामा को पीछे छोड़ हासिल किए सबसे ज्यादा वोट



बाइडेन अब सबसे ज्‍यादा पॉपुलर वोट पाने वाले अमेरिकी राष्‍ट्रपति पद के उम्‍मीदवार बन गए हैं. सबसे बड़ी बात है कि ओबामा के समय में ही जो बाइडेन अमेरिका के उपराष्‍ट्रपति रह चुके हैं. 


US Elections 2020: अमेरिका के इतिहास में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन राष्ट्रपति चुनाव में सबसे अधिक मत हासिल करने वाले प्रत्याशी बन गए हैं. उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा स्थापित रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. वोटों की गिनती में फिलहाल डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बाइडन, डोनाल्ड ट्रंप से आगे हैं.

बाइडेन अब सबसे ज्‍यादा पॉपुलर वोट पाने वाले अमेरिकी राष्‍ट्रपति पद के उम्‍मीदवार बन गए हैं. सबसे बड़ी बात है कि ओबामा के समय में ही जो बाइडेन अमेरिका के उपराष्‍ट्रपति रह चुके हैं. जारी मतगणना में बिडेन बहुमत के करीब पहुंच चुके हैं. अमेरिकी इतिहास में जो बाइडेन राष्ट्रपति पद के पहले ऐसे उम्मीदवार बन गए हैं, जिन्हें अबतक के इतिहास में सबसे ज्यादा वोट मिले हैं.

स्थानीय मीडिया के अनुसार

स्थानीय मीडिया के अनुसार जो बाइडेन को अब तक 72,049,341 वोट मिले हैं, जो अमेरिका के किसी राष्ट्रपति उम्मीदवार को मिलने वाला सबसे ज्यादा वोट है. इससे पहले साल 2008 में बराक ओबामा को 69,498,516 वोट मिले थे, जबकि साल 1996 में बिल क्लिंटन को 47401185 वोट मिले थे.

ट्रंप को भी मिले हैं रिकॉर्ड वोट

बता दें कि इस बार अमेरिका में रिकॉर्ड वोटिंग हुई है और जो बाइडेन के साथ डोनाल्ड ट्रंप भी बराक ओबामा का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. डोनाल्ड ट्रंप को अब तक 68,586,160 वोट मिले हैं और अभी करोड़ों वोटों की गिनती बाकी है. इससे उम्मीद है कि डोनाल्ड ट्रंप ओबामा को मिले वोटों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

जीत से मात्र कुछ कदम दूर हैं बाइडेन

अमेरिका में राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जोए बाइडेन को सिर्फ छह इलेक्टोरल वोटों की जरूरत है. फॉक्स न्यूज ने यह जानकारी दी है.

120 साल में सबसे ज्यादा मतदान

यूनिवर्सिटी ऑफ फ्लोरिडा के प्रोफेसर माइकल मैकडोनाल्ड की वेबसाइट यूएस इलेक्शन प्रोजेक्ट का दावा है कि साल 2020 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान रिकॉर्ड मतदान हुआ है. इतना मतदान 120 वर्षो में कभी नहीं हुआ।

Post a Comment

0 Comments