Education Cyrrent Affairs

TODAY 50 IMPORTANT QUESTION AND ANSWER

TODAY 50 IMPORTANT QUESTION AND ANSWER

__________________________________________________________________________________________________________________

Q 1. बेवकूफों का सोना के नाम से किसे जाना जाता है?
(A) पायराइट्स को
(B) फ्लूराइट्स को
(C) पायरोलुसाइट्स
(D) गैलना

ANS- (A) पायराइट्स को
..................................................................................

Q 2. सूची -1 को सूची -2 से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए- 
सूचि -1 सूचि -2
(स्थान) (अंग्रेंजों द्वारा विलय का वर्ष)
A. संबलपुर 1. 1848
B. सतारा 2. 1849
C. अवध 3. 1854
D. झाँसी 4. 1856
कूट:
A B C D
(a) 2 1 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 1 2 4 3
(d) 3 1 4 2

ANS- (c) 1 2 4 3
.................................................................................

Q 3. क्षारक अनुक्रम UUU किस अमीनों अम्ल का प्रतिनिधित्व करता है?
[A] फिनाइलएलानिन
[B] मिथियोनीन
[C] ग्लाइसीन
[D] ल्यूसीन

ANS- [A] फिनाइलएलानिन
..................................................................................

Q 4. निम्न में से भारत के संविधान के किस एक अनुच्छेद अनुसूचीका सम्बन्ध स्वशासी जिला परिषदों से हैं
(A).आठवीं अनुसूची
(B).अनुच्छेद 370
(C).छठी अनुसूची
(D).अनुच्छेद 250

ANS- (C).छठी अनुसूची
....................................................................................

Q 5. किस राज्य के आरक्षण विधेयक को 9वीं अनुसूची में सम्मिलित किया गया है ?
(A).तमिलनाडु
(B).कर्नाटक
(C).उत्तर प्रदेश
(D).उड़ीसा

ANS- (A).तमिलनाडु
....................................................................................

Q 6. बुद्ध को ज्ञान और करुणा के महासागर के रूप में सराहना की गई है
(a) Buddha-Charita /बुद्धा चरिता
(b) Jataka tales/ जातक कथाएँ
(c) Amarakosha / अमरकोष
(d) The Light of Aisa/ एशिया की ज्योति

ANS- (c) Amarakosha / अमरकोष
.......................................................................................

Q 7. गांधीजी किस सिद्धांत या उपकरण के माध्यम से आर्थिक असमानताओं को दूर करने का प्रयास करते हैं?
(a) Abolition of machinery / मशीनरी का उन्मूलन
(b) Establishment of village industries / गांव उद्योगों की स्थापना
(c) Trusteeship theory / ट्रस्टीशिप सिद्धांत
(d) None of the above / इनमे से कोई नहीं

ANS- (c) Trusteeship theory / ट्रस्टीशिप सिद्धांत
......................................................................................

Q 8. आजकल मुद्रा का कौन-सा रूप अधिक प्रचलन में है ?
(A) धात्विक मुद्रा
(B) पत्र-मुद्रा
(C) सिक्के
(D) इनमें से सभी

ANS- (B) पत्र-मुद्रा
.......................................................................................

Q_9. तिस्ता और दिहांग नदियों के बीच आने वाले हिमालय के भाग को________हिमालय कहा जाता है|
(a)नेपाल 
(b)कश्मीर 
(c)आसाम 
(d)जम्मू

ANS- (c)आसाम 
......................................................................................

Q_10. बंशी कौल किस क्षेत्र में प्रसिद्ध हैं ?
[A] नाट्य मंच
[B] साहित्य
[C] खेल
[D] शास्त्रीय संगीत

ANS- [A] नाट्य मंच
........................................................................................

Q_11. राज प्रशस्ति का लेखक कौन था ?
[A] सदाशिव
[B] रणछोड भट्ट
[C] बांकीदास
[D] मण्डन

ANS- [B] रणछोड भट्ट
.........................................................................................

Q_12. केन्द्र सरकार ने दक्षिण-भारत में मनाए जाने वाले त्यौहार जल्लीकट्टू (‘Jallikattu’) में साँड़ों के प्रयोग की अनुमति प्रदान कर दी। इसके लिए सरकार ने साँड़ों को प्रतिबन्धित जानवरों की सूची से बाहर कर दिया। इस त्यौहार में साँड़ों के प्रयोग की अनुमति प्रदान करते हुए केन्द्र सरकार ने दलील दी कि इस आयोजन का ऐतिहासिक, सांस्कृतिक तथा धार्मिक महत्व है। “जल्लीकट्टू” नामक यह त्यौहार किस दक्षिण-भारतीय राज्य में मनाया जाता है?
[A] तमिलनाडु
[B] केरल
[C] कर्नाटक
[D] आंध्र प्रदेश

ANS- [A] तमिलनाडु.
..........................................................................................

Q_13. 'पद्‌मावत' किसकी रचना है ?
[A] याह्मा
[B] बरनी
[C] इसामी
[D] जायसी

ANS- [D] जायसी
............................................................................................

Q_14. निम्न मे से कर्नाटक में प्रचलित मूल रूप से ग्रामीण प्रकृति का नृत्य नाटक है ?
[A] कृष्णअट्टम
[B] मोहिनी अट्टम
[C] ओडिसी
[D] यक्षगान

ANS- [D] यक्षगान 
.............................................................................................

Q_15. राष्ट्रीय गान प्रथम बार किस वर्ष मे गाया गया था ?
[A] 1911
[B] 1913
[C] 1936
[D] 1935

ANS- [A] 1911
,................................................................................................

Q_16. बिरजू महाराज किस क्षेत्र में प्रसिद्ध हैं ?
[A] चित्रकारी
[B] नृत्य
[C] दोनों में
[D] इनमें से कोई नहीं

ANS- [C] दोनों में
.....................................................................................................

Q_17. ब्रह्म समाज के संस्थापक कौन थे और इसकी स्थापना कब हुई ?
[A] 1828 - राजा राम मोहन राय
[B] 1840 - गोपाल हरिदेसमुख
[C] 1851 - दादा भाई नौरोजी
[D] 1875 स्वामी दयानन्द सरस्वती

ANS- [A] 1828 - राजा राम मोहन राय
...........................................................................................................

Q_18. मारवाड़ रा परगाना री विगत का लेखक कौन है?
[A] दयालदास
[B] बॉकीदास
[C] मुहणोत नैनसी
[D] मुकुन्ददास

ANS- [C] मुहणोत नैनसी
.........................................................................................................

Q_19. सिंधु सभ्यता की लिपी क्या है ?
[A] बूस्ट्रोफेदन
[B] सिंधु
[C] बूफोस्टिक
[D] देवनागरी

ANS- [A] बूस्ट्रोफेदन
..........................................................................................................

Q_20. 'नाट्य - शास्त्र' भारत के शास्त्रीय नृत्य का मुख्य स्त्रोत किसके द्वारा लिखा गया ?
[A] नारा मुनि
[B] भरत मुनि
[C] अभिनव गुप्त
[D] इनमें से कोई नहीं

ANS- [B] भरत मुनि
...........................................................................................................

Q_21. देश का पहला भू- वैज्ञानिक संग्रहालय कहां बनाया हैं ?
[A] जैसलमेर
[B] जयपुर
[C] केरल
[D] कोलकाता

ANS- [A] जैसलमेर
................................................................................................................

Q_22. तारे का रंग किसका सूचक है?
(A) सूर्य से उसकी दूरी का
(B) पृथ्वी से उसकी दूरी का
(C) उसके ताप का
(D) उसकी ज्योति का

ANS- (C) उसके ताप का
................................................................................................................

Q_23. निम्नलिखित में से कौन सी क्रिया गैल्वेनाइजेशन कहलाता है ?
(A) जिंक पर सीसे की परत चढ़ाना
(B) लोहे पर जिंक की परत चढ़ाना
(C) जिंक पर लोहे की परत चढ़ाना
(D) सीसे पर लोहे की परत चढ़ाना

ANS- (B) लोहे पर जिंक की परत चढ़ाना
.................................................................................................................

Q_24. नातेदारी व्यवस्था किस पर आधारित है?
(A) रक्त सम्बन्ध पर
(B) वैवाहिक सम्बन्ध पर
(C) सामाजिक सम्बन्ध पर
(D) उपरोक्त सभी सम्बन्धों पर

ANS- (D) उपरोक्त सभी सम्बन्धों पर
....................................................................................................................

Q_25. सूर्य की किन किरणों में तापीय प्रभाव होता है ?
(A) वायलेट
(B) इन्फ़रारेड
(C) अ और ब दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS- (C) अ और ब दोनों
.............................................................................................................

Q_26. संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) की नियुक्ति कौन करता है?
(A) संसद
(B) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(C) राष्ट्रपति
(D) प्रवर समिति (Secect Committee)

ANS- (C) राष्ट्रपति
........................................................................................................
Q_27. पानीपत की तीसरी लड़ाई कब हुई थी?
(A) 1756 में
(B) 1761 में
(C) 1767 में
(D) 1770 में

ANS- (B) 1761 में
..........................................................................................................

Q_28. निम्नलिखित में से कौन-सा कुचालक है?
(A) ग्रेफाईट
(B) हीरा
(C) एल्युमिनियम
(D) चांदी

ANS- (B) हीरा
.........................................................................................................

Q_29. खाने-पाने की वस्तुओं को पैक करने के लिए किस धातु की पत्रें बनाई जाती है ?
(A) तांबा
(B) टिन
(C) लोहा
(D) एल्युमिनियम

ANS- (D) एल्युमिनियम
............................................................................................................

Q_30. शिवाजी के अष्टप्रधान सदस्यों में कौन सदस्य विदेशी मामलों की देख-रेख करता था?
(A) सचिव
(B) पेशवा
(C) पण्डित राव
(D) सुमन्त

ANS- (D) सुमन्त
..........................................................................................................

Q_31. डिस्कव्हरी आफ इन्डिया` के लेखक कौन हैं?
(A) मोहनदास करमचंद गांधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(D) इन्दिरा गांधी

ANS- (B) जवाहरलाल नेहरू
..............................................................................................................

Q_32. कोणार्क का सूर्य मन्दिर किस प्रदेश में स्थित है?
(A) तमिलनाडु
(B) आन्ध्रप्रदेश
(C) उड़ीसा
(D) पश्चिम बंगाल

ANS- (C) उड़ीसा
.............................................................................................................

Q_33.  इनमें से `पेट्रोलियम` में किसकी बहुतायत होती?
(A) मीथेन
(B) ईथेन
(C) ब्यूटेन
(D) प्रोपेन

ANS- (C) ब्यूटेन
..............................................................................................................

Q_34.  'पृथ्वीराज विजय' का लेखक है?
(A) चंदबरदाई
(B) पृथ्वीराज चौहान
(C) जयानक
(D) नयनचंद्र सूरि

ANS- (C) जयानक
............................................................................................................

Q_35.  भारत में सबसे प्राचीन पर्वत शृंखला है-
(A) अरावली
(B) विंध्य
(C) सतपुड़ा
(D) हिमालय

ANS- (A) अरावली
..............................................................................................................

Q_36. निम्नलिखित में से कौनसा एक अरावली का उच्चतम शिखर है?
(A) सज्जनगढ़
(B) लीलागढ़
(C) कुंभलगढ़
(D) तारागढ़

ANS- (C) कुंभलगढ़
..............................................................................................................

Q_37. भारत में सबसे प्राचीन पर्वत शृंखला है-
(A) अरावली
(B) विंध्य
(C) सतपुड़ा
(D) हिमालय

ANS- (A) अरावली
.................................................................................................................

Q_38. निम्नलिखित में से कौनसा एक अरावली का उच्चतम शिखर है?
(A) सज्जनगढ़
(B) लीलागढ़
(C) कुंभलगढ़
(D) तारागढ़

ANS- (C) कुंभलगढ़
................................................................................................................

Q_39.  हिन्दी के किस साहित्यकार ने अपना उपनाम `सितारे हिन्द` रखा था?
(A) राजा लक्ष्मण सिंह
(B) राजा शिवप्रसाद
(C) इंशाअल्ला खां
(D) सदासुख लाल

ANS- (B) राजा शिवप्रसाद
.............................................................................................................

Q_40. ओलम्पिक पदक विजेता प्रथम भारतीय महिला कौन हैं?
(A) सुनीता रानी
(B) करनम मल्लेश्वरी
(C) शाइनी अग्रवाल
(D) डी. कुंजुरानी

ANS- (B) करनम मल्लेश्वरी
.................................................................................................................

Q_41. बॉयल के नियम का पालन किस स्थिति में अच्छी तरह से होता है?
(A) निम्न ताप और उच्च दाब में
(B) निम्न ताप और निम्न दाब में
(C) उच्च ताप और निम्न दाब में
(D) उच्च ताप और उच्च दाब में

ANS- (C) उच्च ताप और निम्न दाब में
...............................................................................................................

Q_42.  निम्न में से कौन सा मानव विकास सूचकांक का पैरामीटर नहीं है?
(A) शिशु मृत्यु दर
(B) सामाजिक असमानता
(C) प्रति व्यक्ति आय
(D) प्रतिशत व्यय

ANS- (B) सामाजिक असमानता
..............................................................................................................

Q_43. निम्न में से कौन सा राज्य सभी ओर से भूमिबद्ध (landlocked) है?
(A) महाराष्ट्र
(B) गुजरात
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) छत्तीसगढ़

ANS- (D) छत्तीसगढ़
...........................................................................................................

Q_44. हिन्द भारत की जनता के संदर्भ में  हिन्दू  शब्द का प्रथम बार प्रयोग किया था ?
[A] अरबों ने
[B] यूनानियों ने
[C] रोमवासियों ने
[D] चीनियों ने

ANS- [A] अरबों ने
.................................................................................................................

Q_45. हिमालय पर्वत शृंखला किसका उदाहरण है ?
[A] वलित पर्वत
[B] ज्वालामुखी पर्वत
[C] अवशिष्ट पर्वत
[D] ब्लॉक पर्वत

ANS- [A] वलित पर्वत
..........................................................................................................

Q_46.  माई एक्सपेरिमेन्ट्स विद ट्रुथ नामक किताब किसने लिखी है?
[A] महात्मा गाँधी
[B] रविन्द्र नाथ टैगोर
[C] जवाहर लाल नेहरु
[D] डा0 राजेन्द्र प्रसाद

ANS- [A] महात्मा गाँधी

..............................................................................................................

Q_47.माय कंट्री माय लाईफ नामक किताब किसने लिखी है?
[A] जवाहर लाल नेहरु
[B] मनमोहन सिंह
[C] एल0 के0 आडवाणी
[D] ममता बैनर्जी

ANS- [C] एल0 के0 आडवाणी
.........................................................................................................

Q_48. 1857 के गदर के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था ?
[A] लॉर्ड केनिंग
[B] नील आर्मस्ट्रांग
[C] जॉन मथाई
[D] अन्य

ANS- [A] लॉर्ड केनिंग
.......................................................................................................

Q_49.62 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री किसे चुना गया?
[A] प्रियंका चोपड़ा
[B] कंगना रनौत
[C] विधा बालन
[D] कृति सैनन

ANS- [B] कंगना रनौत
.........................................................................................................

Q_50.  CAD का पूर्ण रूप क्या है ?
[A] Cash All Daily
[B] Computer All Design
[C] Computer Aided Design
[D] Call All Design

ANS- [C] Computer Aided Design

......................................................................................................................................................................................................................................................................................................................................


Post a Comment

0 Comments